लक्ष्मीपुर : सडक दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी जख्मी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 8 जुलाई 2020

लक्ष्मीपुर : सडक दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी जख्मी



Lakshmipur (Jamui) News 【राजीव कुमार बर्णवाल】 :- जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिया मोहनपुर के पास  एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार स्थानीय  थाना क्षेत्र के चिनवेरिया  निवासी जगदीश दास और  उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से  ऑटो को सडक पर से  उठाकर दोनों घायलों को  उसी आटो से स्थानीय  रेफरल अस्पताल भेजा गया।जहां  पर पति जगदीश दास (55) की  मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जगदीश दास  अपनी पत्नी के साथ अपने  ही गांव के एक ऑटो से जमुई से आ रहे थे। इसी दरम्यान मटिया मोहनपुर के पास आटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ऑटो पलट गई। खबर लिखे जाने तक इनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

Post Top Ad -