Gidhaur News :- गिद्धौर स्थित श्याम बीड़ी वर्क्स लिमिटेड से हीरो कंपनी की एक बाइक के चोरी कर ली गयी।
जानकारी के अनुसार, जमुई के दाबिल गांव निवासी बलराम प्रसाद वर्णवाल के पुत्र अमित कुमार वर्णवाल अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (बीआर 53 बी 1594) को श्याम बीड़ी के दरवाजे के बाहर खड़ी करके कम्पनी के अंदर किसी काम से चले गए और जब वे काम करके पुनः बाहर लौटे तो अपनी गाड़ी को न पाकर भौचक रह गए।
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई आता पता नही चला तो अपने बाइक की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की मंशा जाहिर करते हुए बाइक की बरामदगी को लेकर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है ।
जानकारी के अनुसार, जमुई के दाबिल गांव निवासी बलराम प्रसाद वर्णवाल के पुत्र अमित कुमार वर्णवाल अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (बीआर 53 बी 1594) को श्याम बीड़ी के दरवाजे के बाहर खड़ी करके कम्पनी के अंदर किसी काम से चले गए और जब वे काम करके पुनः बाहर लौटे तो अपनी गाड़ी को न पाकर भौचक रह गए।
![]() |
बाइक की फाइल फ़ोटो |
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई आता पता नही चला तो अपने बाइक की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की मंशा जाहिर करते हुए बाइक की बरामदगी को लेकर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है ।