सोनो में कोरोना का आतंक, 31 का लिया गया सैंपल, 8 पॉजिटिव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

सोनो में कोरोना का आतंक, 31 का लिया गया सैंपल, 8 पॉजिटिव

Sono News (किशोर कुणाल) :- सोनो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक सोनो में तीन दर्जन से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस का खौफ लोगों में ऐसा देखा जा रहा है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच प्रारंभ होते ही रोजाना दर्जनों कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को जहां 24 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया था, तो सोमवार को यह आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया। वहीं मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए कोरोना लक्षण वाले 31 मरीज पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सैंपल लिया गया। इनमें से आठ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इस तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते तीन दिनों में लिए गए 85 सैंपल में से 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों में सबसे खास बात यह है कि वह किसी न किसी पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट में आए हैं। या तो वो पॉजिटिव मरीज के परिवार के अन्य सदस्य हैं या फिर संपर्क में आए लोग। लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन और टू में सोनो के लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही का परिणाम कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के रूप में अब सामने आना प्रारंभ हो गया है।

Post Top Ad -