जमुई : आज से मन्दिर होंगे 'अनलॉक', आस्था और भक्ति के तौर-तरीके में बदलाव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 8 जून 2020

जमुई : आज से मन्दिर होंगे 'अनलॉक', आस्था और भक्ति के तौर-तरीके में बदलाव

1000898411
न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

देश में जनजीवन को सामान्य करने के लिए केंद्र सरकार (Central Govt.)  ने अनलॉक-1 के जरिए देशवासियों को राहत देने की कोशिश की है। इसके तहत आज यानि 8 जून से धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ के लिए भी शर्तों के साथ छूट दी जाएगी।

T401591579580790

आज सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए सरकार ने इजाजत दे दी है। केंद्र सरकार के निर्देशन पर इसके लिए बाकायदा गाइडलाइन भी जारी कर दिए गए है।लॉक डाउन (Lock Down) के बाद से ईश्वर-अल्लाह के दर्शन को बैठे लोगों की हसरतें अब पूरी होगी। आज से मन्दिर अनलॉक होंगे जिससे भक्तों को भगवान के दर्शन हो सकेंगे। इसको लेकर जमुई (Jamui) जिले के कई धार्मिक स्थलों पर आस्था और भक्ति के तौर-तरीके में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं मन्दिर के घण्टे बजाने पर रोक लगाई गई है। भक्त मास्क व सेनेटाइजर के साथ साथ सोशल डिस्टनसिंग को भी व्यवहार में लाएं।
बता दें, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर, कोरोना को देखते हुए खुले मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने की भी अनुमति नहीं है। वहीं, धार्मिक स्थलों पर एंट्री से पहले ही सरकार ने नियम कायदों की लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है।

Post Top Ad -