Sono : व्यवसाई अब्दुल के घर परिजनों से मिलने पहुंचे कई राजनीतिक सूरमा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 8 जून 2020

Sono : व्यवसाई अब्दुल के घर परिजनों से मिलने पहुंचे कई राजनीतिक सूरमा


सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- सोनो बाजार में ग्रिल गेट का व्यवसाय करने वाले अब्दुल उर्फ जुम्मन के अपहरण और हत्या की जानकारी मिलते ही घर पर राजनीतिक सूरमाओं का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है।


इसी क्रम में  सोमवार को क्षेत्रीय विधान पार्षद संजय प्रसाद, मृतक के परिजनों से मिल उनका ढाढ़स बढ़ाया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से  घटना का अविलंब उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार करने एवं न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ ही मृतक की पत्नी रूही खातून को नकद आर्थिक सहयोग कर उन्हें भरोसा दिलाया। कहा कि निहित प्रावधानों के तहत जो भी सरकारी लाभ मिलनी चाहिए उसे भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है। वहीं लोजपा जिला प्रवक्ता भास्कर सिंह ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मौके पर लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, समाजसेवी डॉ एम एस परवाज, पंकज पांडेय, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव, रणजीत यादव,महादेव मंडल, गणेश राम, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मुख्तार, त्रिपुरारी राम, अमरेंद्र सिंह उर्फ छन्नू सिंह आदि उपस्थित रहे।


-
- पूर्व विधायक सुमित सिंह ने परिजनो को दिया सांत्वना -

इधर, बीते छह जून को सोनो निवासी व्यवसायी अब्दुल कलाम की अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शोक - संतप्त परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे व हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ से बात कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही। पूर्व विधायक ने भरोसा दिलाया कि आपदा विभाग द्वारा मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध कराने को ले वे प्रयासरत हैं। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी , प्रभु राम , चंद्रशेखर सिंह , रिंटू मंडल , मुन्ना अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Post Top Ad -