गिद्धौर : पंचमन्दिर में कृषि एवं ग्रामीण मजदूर के सदस्यों की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 June 2020

गिद्धौर : पंचमन्दिर में कृषि एवं ग्रामीण मजदूर के सदस्यों की बैठक आयोजित

Gidhaur News :-  कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अपने घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा। सरकार ने दावा किया कि मनरेगा के तहत तमाम मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हें काम दिलाया जाएगा, लेकिन मजदूर को अब तक रोजगार की तलाश में भटकना पड़ रहा हैं।

उक्त बातें कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ की एक बैठक के दौरान गिद्धौर पञ्चमन्दिर में आरती देवी ने कही।
शनिवार को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार, भूमिहीन मजदूरों तथा निम्न स्तर के गरीबों को संगठित कर उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता आरती देवी ने की।
संघ के सदस्यों ने संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि प्रखंड में मनरेगा के तहत जेसीबी से कार्य नहीं लेकर इन मजदूरों से कार्य लिया जाए। ताकि इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न ना हो।
 इस बैठक में परमेश्वर यादव, अनीता देवी, रीना देवी,बेबी कुमारी, सच्चिनंदा रावत, मथुरा यादव,मदन यादव, शत्रुघ्न पासवान सहित दर्जनों कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Post Top Ad