गिद्धौर में Jio का नेटवर्क : हैलो करते ही भंग हो जाता है सम्पर्क, इंटरनेट भी सुस्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 30 जून 2020

गिद्धौर में Jio का नेटवर्क : हैलो करते ही भंग हो जाता है सम्पर्क, इंटरनेट भी सुस्त

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-  इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में जिओ कंपनी की सेवा ठीक नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। कारण यह कि जिओ के उपभोक्ताओं को सिग्नल नहीं मिलना व कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं शुमार है। जहां BSNL की सेवा से उपभोक्ताओं को जिओ ने निजात दी थी वहीं Jio सेवा उपभोक्ताओं के परेशानी का कारण बन गयी है।


बीते एक सप्ताह से जिओ नेटवर्क का रुक रुक के काम करने से प्रखंड क्षेत्र के मोबाइल धारकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कंपनी के मोबाइल रखने वाले उपभोक्ताओं को नेटवर्क नहीं मिलने से उनकी दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है साथ ही कार्यालय और ऑनलाइन सम्बंधित कार्य भी धीमे पड़ गए हैं। बड़ी मशक्कत से बन्द होने का कारण पूछा गया तो पता चला कि जियो टावर गार्ड को कंपनी द्वारा कई महीनों से वेतन नही मिला इसलिए इसको बन्द करके रखा गया है। इधर, जिओ उपभोक्ताओं ने कम्पनी से नेटवर्क सेवा दुरुस्त करने की मांग की है। 

Post Top Ad -