Breaking News

6/recent/ticker-posts

Gidhaur : कुन्धुर पंचायत में नल जल योजना लंबित, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं

 Gidhaur (News Desk) :- प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 में एक वर्ष से मुख्यमंत्री जल नल योजना का कार्य लंबित पड़ा हुआ है। बताते चलें की पिछले वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में कुंधुर के वार्ड नंबर एक मे पीएचईडी विभाग द्वारा सात निश्चय योजना (Sat Nishchay Yojna) नल जल का कार्य आरंभ किया गया था। पर वार्ड में सिर्फ बोरिंग कर व पाइप रखकर छोड़ दिया गया है। जिससे उक्त वार्ड वासी आज तक शुद्ध पेयजल से वंचित है।


 ग्रामीण व वार्ड सदस्य मनोज पांडे, वार्ड सचिव बिनोद सिंह, बंटी पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, माणिक सिंह,रविश सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिंह, अजीत सिंह, मनोरंजन सिंह, राहुल सिंह, मनोज सिंह, गोल्डन सिंह आदि ने बताया, वर्ष 2019 से ही वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य लंबित पड़ा हुआ है। पीएचईडी विभाग से नियुक्त संवेदक द्वारा उक्त वार्ड में सिर्फ बोरिंग करा एवं पाइप को खेत मे रख कार्य लंबित छोड़ दिया गया है, जबकि उक्त नल जल योजना को चालू करवाने की लिखित गुहार हम ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों से लगा चुके है पर आज तक नल जल का कार्य लंबित ही पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को सुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो सका है।

कहते है पीएचईडी समन्वयक

इस संदर्भ में पीएचडी के जेई रंजीत कुमार ने कहा कि कुन्धुर में एक सप्ताह के अंदर जल नल चालू हो जाएगा।  गंगरा के मामला में उन्होंने कहा कि काम के दौरान ग्रमीणो द्वारा पाइप उखाड़ देने के बाद से काम बंद है।