अलीगंज : अपराधियों ने CSP संचालक से दो लाख तीस हजार नगद सहित लैपटॉप व मोबाइल लूटे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 2 जून 2020

अलीगंज : अपराधियों ने CSP संचालक से दो लाख तीस हजार नगद सहित लैपटॉप व मोबाइल लूटे

 अलीगंज (न्यूज़ डेस्क) :- इन दिनों  अपराधियों के द्वारा लगातार सीएसपी संचालको को अपना निशाना बनाकर लुट की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार को मिर्जागंज सीएसपी संचालक नवीन कुमार केन्द्र बंद कर अपने घर नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेउरा जा रहे थे। तभी बाईक सवार अपराधियों ने अलीगंज स्टेट बैंक से पीछा करते हुए कौआकोल थाना क्षेत्र के महापुर के समीप ओवरटेक कर पिस्तौल सटाकर दो लाख तीस हजार नगद व दो लैपटाप ,एक मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
पीडित सीएसपी संचालक नवीन कुमार अपने सहयोगी के साथ

 सीएसपी संचालक ने बताया कि मिर्जागंज में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता हूं।जो प्रति दिन की तरह बंद कर अलीगंज भारतीय स्टेट बैंक अलीगंज से दो लाख तीस हजार की निकासी कर अपने घर जा रहा था। तभी सुपर सपलेनडर पर सवार तीन युवक पीछा करने लगा और महापुर के समीप ओवरटेक कर पकड लिया और पिस्तौल सटाकर दो लाख तीस हजार नगद व दो लैपटाप व एक मोबाइल ,चेक बुक सहित अन्य कागजात हथियार के बल पर छीन लिया।
पीडित सीएसपी संचालक ने बताया कि घटना की सूचना कौआकोल एव चंद्रदीप थाना को दी। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सीएसपी संचालक के द्वारा दी गयी है।पुलिस स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर छानबीन किया जा रहा है।घटना कौआकोल थाना क्षेत्र में घटित हुई है।चंद्रदीप व कौआकोल पुलिस मामले की छानबीन में तेजी से जुटी हुई है।

Post Top Ad -