Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मृतक व्यवसाई के परिजनों से बरनवाल युवा संघ ने की मुलाकात, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

सोनो (किशोर कुणाल) :- सोनो के व्यवसायियों में युवा व्यवसाई अब्दुल कलाम उर्फ जुम्मन के अपहरण और हत्या के बाद काफी रोष है। रविवार को बरनवाल युवा संघ के सदस्य मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। घटना पर गहरा दुख जताया और पुलिस से अविलंब घटना का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक की पत्नी रूही खातून को भरोसा दिलाया कि पूरा व्यवसायी समाज आपके साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। मृतक की पत्नी को बरनवाल युवा संघ ने ग्यारह हजार रुपये नकद राशि देकर आर्थिक मदद की। वहीं संघ के सदस्यों ने बताया कि घटना से व्यवसाई वर्ग सहित आमलोग भय और आक्रोश में हैं। यदि पुलिस 48 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो सोनो के सभी व्यवसाई अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर देंगे। मौके पर बरनवाल युवा संघ के उमेश बरनवाल, रितेश बरनवाल, टीपू बरनवाल, पंकज बरनवाल, सोनू बरनवाल, अवधेश बरनवाल, प्रेम बरनवाल, संजय बरनवाल, विवेक बरनवाल, चिंकू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल, विजय  बरनवाल, गौतम बरनवाल, समाजसेवी डॉ एमएस परवाज सहित बड़ी संख्या में बरनवाल युवा संघ के सदस्य उपस्थित थे।