अलीगंज में बोले कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र, मास्क लगाकर कोरोना को दे सकते हैं मात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 16 जून 2020

अलीगंज में बोले कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र, मास्क लगाकर कोरोना को दे सकते हैं मात


अलीगंज।

प्रखंड के मतबलबा गांव में मंगलवार को शोसल डिसटेनसिग को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने गांव जाकर सैकड़ो लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया। उन्होंने वितरण के दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग परेशान हैं। इससे बचने के लिए लोगों को सामाजिक दुरी व स्वच्छता जरूरी है। उन्होंने  कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी लोग मास्क का प्रयोग कर अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। लोगों को भी जागरूक कर उन्हे भी मास्क व साबुन तथा सैनिटाईजर का उपयोग कर इस गंभीर व संक्रमित वायरस से बचाव कर सकते हैं। युवा नेता कांग्रेस के सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य ने कहा कि लोग जानकारी के अभाव मे इस महामारी के महाजाल में फंसे जा रहे है। लोग जागरूक होकर मास्क लगाकर सुरक्षित हो सकते है। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाईजर तथा साबुन दी गयी। मौके पर वार्ड सदस्य उमेश यादव, गिरानी यादव, सत्येन्द्र ठाकुर, चंद्रशेखर आजाद,नप्रमोद प्रेमी के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -