सोनो : थाना से फरार ओवरलोड ट्रक जब्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 17 जून 2020

सोनो : थाना से फरार ओवरलोड ट्रक जब्त

Sono : बुधवार को सोनो थाना कांड संख्या 19/20 में थाना क्षेत्र के NH 333 से पुलिस ने  एक ट्रक को जब्त किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ASI रामप्रकाश राम व CIAT जवानों के द्वारा एनएच 333 से चकाई की ओर से आ रही ट्रक संख्या जेएच 15 के 0448 को जब्त किया गया है। 
बता दें कि बीते January माह में पुलिस ने आठ ओवरलोड (Over load)  ट्रकों को जब्त किया था। सभी ट्रकों को थाना के निकट खड़ा किया गया था। किसी तरह चौकीदार को चकमा देकर सभी ट्रक फरार हो गया था। इस मामले में सोनो थाना (Sono Thana) में सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 19/20 दर्ज की गई थी। पुलिस पहले ही इस मामले में एक ट्रक को जब्त कर चुकी है। वहीं बुधवार को दूसरे ट्रक को जब्त किया गया।

Post Top Ad -