सब्जी और फल विक्रेताओं का होगा कोरोना टेस्ट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 3 जून 2020

सब्जी और फल विक्रेताओं का होगा कोरोना टेस्ट

सोनो :- वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी और फल विक्रेताओं का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोनो के सभी सब्जी व फल विक्रेताओं का डाटा तैयार किया गया। इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड मूल्यांकन समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सब्जियां, क्षेत्र के विभिन्न भागों से यहां आती है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को संक्रमण की आशंका रहती है। अगर संक्रमण फैला तो स्थिति बुरी हो सकती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग सभी सब्जी व फल विक्रेताओं का कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है। सब्जी विक्रेताओं का डाटा तैयार किया जा रहा है। एक से दो दिनों के अंदर सभी का सैंपल लिया जाएगा। मौके पर डाटा इंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad -