[सेवा/गिद्धौर | शुभम् कुमार ] : सेवा पंचायत के पंडित टोला स्थित माँ काली स्थान में आज वार्षिक सलोनी पूजा का कार्यक्रम है। पूजा समिति की माने तो यह पूजा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह में आयोजित की जाती है। धान के बिचड़ा खेतो में गिराने से पहले आयोजित होने वाली इस सलोनी पूजा का आसपास के क्षेत्रों में काफी महत्व है।
गांव के मुखिया परमेश्वर पंडित बताते हैं कि यह पूजा 110 साल पूर्व से चली आ रही है, दूरदराज के क्षेत्रों में माँ काली का यश फैला हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि जो भी भक्त मां काली के दरबार में मन्नतें मांगते है, मैया उनकी हर मनोकामनाएं पूरी करती है। सन्तानोप्राप्ति के लिए भी दूर दूर से लोग यहाँ मन्नतें माँगने पहुँचते है।