Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : बारिश ने अन्नदाताओं के चेहरे पर लौटाई रौनक, खेतों की ओर बढ़े किसान


सोनो
 एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिला तो वहीं दूसरी ओर इस बारिश से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए। किसान बारिश के बाद धान का बिचड़ा डालने के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं। बता दें कि इस खरीफ मौसम में मृगशिरा नक्षत्र में किसान आकाश की ओर टकटकी लगाए हुए थे कि जल्द बारिश हो और वो धान का बिचड़ा डाल सके। सोमवार को इस मानसून में पहली बार जमकर बारिश हुई। इसके बाद किसान बिचड़ा डालने के लिए खेतों की जोताई करने में लगे हैं। बारिश के बाद खेतों में नमी हो गई है तथा किसान हल बैल व ट्रैक्टर के साथ धान का बिचड़ा डालने के लिए खेतों को तैयार करने में जुटे हैं। वहीं दूसरी और बारिश के बाद धान के बीज की दुकानों पर किसानों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। किसान कामदेव सिंह, विकास कुमार, महेंद्र रजक, बमभोला,बबलू आदि का कहना है कि सोमवार को हुई बारिश किसानों के लिए अमृत से कम नहीं है।