Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : क्वॉरेंटाइन केंद्र पर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने की अल्पाहार व भोजन की राशि की मांग

सोनो : कोरोना काल में प्रखंडस्तरीय विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने शनिवार को स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में बैठक कर विभाग से अल्पाहार व भोजन की राशि की मांग की है। शिक्षक मथुरा पंडित, कुशेष शर्मा, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार साह, टुनटुन रजक आदि ने बताया कि प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 24 घंटे शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 
वरीय पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में शिक्षक ड्यूटी पर तैनात हैं, पर हम शिक्षकों को न तो अल्पाहार उपलब्ध करवाया गया है, न भोजन और न ही संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सैनेटाइजर आदि कोई सुरक्षा उपकरण ही। ऐसे में हम शिक्षक जैसे-तैसे खुद व्यवस्था कर प्रवासियों की देखभाल में लगे हैं। वहीं दूसरी और अन्य जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों को प्रतिदिन अल्पाहार के लिए सौ रुपये व भोजन के लिए ढाई सौ रुपये दिया जा रहा है। शिक्षकों ने भी विभाग से अल्पाहार व भोजन की राशि के भुगतान की मांग की है। मौके पर शिक्षक अरुण वर्णवाल, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, हारुण अंसारी, सुरेश प्रसाद यादव, विनोद कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे।