गिद्धौर/जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
रियासती राजघराने गिद्धौर (Gidhaur) की ऐतिहासिक धरोहर पंचमन्दिर (Panchmandir) परिसर के चारदीवारी की दीवार असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी है. मंदिर परिसर के उत्तर-पूर्व कोने की चारदीवारी आधा से अधिक ऊंचाई तक तोड़ दी गई है. इससे बिना अवरोध इंसान और जानवर मंदिर परिसर में प्रवेश कर जा रहे हैं. बता दें कि मंदिर के रखरखाव की जिम्मेवारी और स्वामित्व गिद्धौर राज परिवार (Gidhaur Royal Family) के पास ही है.
इस बारे में मंदिर के प्रहरी सुखदेव पासवान ने बताया कि चारदीवारी का उत्तर-पूर्व कोना असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है इस वजह से जानवर भीतर प्रवेश कर जाते हैं. इसके अलावा मुख्य द्वार बंद रहने पर इंसान भी इसी रास्ते मंदिर परिसर में आ जाते हैं. गिद्धौर रियासत के वर्तमान शासक अभी यहाँ नहीं हैं. उनके आने पर इस मामले से उन्हें अवगत कराया जाएगा.