Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बौलिया पोखर खुदाई में बाधा, ग्रामीणों ने की सीओ से शिकायत

Aliganj News :- प्रखंड के इस्लामनगर गांव स्थित बौलिया पोखर खुदाई में कुछ ग्रामीणों द्वारा ही निजी जमीन बताकर  पोखर खुदाई कार्य को बाधित करने की लिखित शिकायत सैकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अंचलाधिकारी से की है।


ग्रामीण विजय कुमार, सुधीर यादव , सारो यादव, अनुज यादव, प्रवीण साव, इन्द्रदेव साव , सरयुग यादव, राजु चौधरी,ओम प्रकाश चौधरी, चंद्रेश्वर ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी यह जमीन आम गरमजरूआ एवं गरमजरूआ मालिक जिसका खाता 580 खेसरा 315 रकबा 84 डिसमील है। जो पोखर था।तथा खाता 579 खेसरा 314 रकवा 1 एकड़ 71 डिसमील है जो भिनड एवं चरागाह था। और इससे लगभग 40 एकड़ जमीन की पटवन इसी तालाब से होती थी। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे धीरे धीरे अतिक्रमण कर खेत में तब्दील कर लिया गया।लेकिन अब जल संचय के उद्देश्य से बौलिया पोखर खुदाई किया जाने लगा तो कुछ लोगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है। ग्रामीण विजय कुमार व सुधीर यादव आदि ने बताया कि कार्य करने के पहले अंचलाधिकारी से एन ओसी प्रमाण पत्र भी दिया गया है, फिर भी जनहित कार्य को कुछ चंद लोगों द्वारा कार्य को बाधित कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से जांच कर तालाब कार्य को शुरु कराने की मांग की है।