78 वें दिन भी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जारी रहा फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह का राहत वितरण कार्य - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 13 जून 2020

78 वें दिन भी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जारी रहा फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह का राहत वितरण कार्य

1000898411
PicsArt_06-12-10.40.17
मशरख : मसरख थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी 40 आरडी गोरिया कोठी विधानसभा क्षेत्र के लकरी नवीगंज इलाके में आज घर-घर लोगों के बीच मास्क साबुन और नगद राशि का वितरण फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह के तरफ से किया गया.पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं आत्मबल से लड़ा जाएगा कोरोना से जंग, 78 दिनों से लगातार महाराजगंज के लोगों के सेवा का मिला है मौका कर्तव्य पथ से नहीं हटुगी.कहा भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री ख्याति सिंह ने.लगातार 78 वें दिन भी जारी रहा भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह के द्वारा राहत कार्य।प्रवासी कामगारों के वापस क्षेत्र में आने के बाद से करोना के बढ़े मामले को देखते हुए उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है साथ ही साथ जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने की भी अपील की जा रही है. मढ़ौरा में एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जो कुछ भी सहायता संभव हो पाएगा वे पिड़ित परिवार की करेंगी. साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर ध्यान ना दें लोगों की सेवा करें सरकार के द्वारा मिली छूट और भी ज्यादा जानलेवा है इसलिए इस छूट का दुरुपयोग ना करें.पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मतंग सिंह की पत्नी व भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री ख्याति सिंह के टीम के द्वारा आज लगातार 78वे दिन भी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी रहा. ख्याति सिंह ने बताया कि उनका ससुराल छपरा जिले के तरैया प्रखंड के आकूचक है जो महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है क्षेत्र में उनके परिवार ने काफी सामाजिक कार्य किए हुए है अपने परिवारिक विरासत के तहत लोगों की सेवा कर रही हैं उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को लेकर कई सारे लोग दुष्प्रचार भी कर रहे हैं पर वह डिगने वाली नहीं है. लॉक डाउन  समाप्त होने के बाद वे और सक्रिय रूप से महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तरैया मसरख बसंतपुर गोरियाकोठी महाराजगंज बनियापुर एकमा माझी में लोगों के सहयोग के लिए राहत कैंप लगाएंगी. उन्होंने कहा कि भूख और गरीबी का कोई धर्म और जाति नहीं होता है उन्होंने सिर्फ सेवा भाव से प्रेरित होकर संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता के लिए मदद के हाथ बढ़ाऐ है जिसमें स्थानीय स्तर पर युवाओं का काफी सक्रिय योगदान मिल रहा है. उनके इस अभियान के प्रेरणा स्रोत उनके पति पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मतंग सिंह है.कोरोना वायरस के बाद उत्पन्न हुए हालात से निपटने के लिए फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह और अरनव मीडिया की टीम ने 24 मार्च से ही मोर्चा संभाला है.महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के  युवाओं ने फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर एक  ग्रुप  बनाकर आह्वान किया और  खाद्य सामग्री व सफाई वायस निरोधक किट सहित लोगों के बीच खाद्य सामग्री मुहैय्या कराया है।.  गरीब असहाय लोगों का निःस्वार्थ सेवा कर रही  फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह ने बताया कि युवा वर्ग उनके इस अभियान को काफी ज्यादा समर्थन दे रहा है फिलहाल वे दिल्ली में है  वही से सोशल साइट्स के माध्यम से पूरे अभियान को नियंत्रित कर रही हैं .उनका कहना है कि इस विषम संकट में कतिपय  गरीब असहाय लोगों के पास  राशनकार्ड भी नहीं है और वे दैनिक मजदूरी पर निर्भर है, उनके लिए भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वे अपने निजी कोष से इस नेक कार्य को कर रही हैं।महाराजगंज के विभिन्न पंचायतों, वार्डों में  अपने टीम के माध्यम से गरीब असहाय लोगों के बीच भोजन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से चावल, आलू, दाल, सत्तू, नमक आदि दिया जा रहा है।


Post Top Ad -