जदयू पदाधिकारियों से नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर की बात, सम्मिलित हुए प्रगति मेहता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 7 May 2020

जदयू पदाधिकारियों से नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर की बात, सम्मिलित हुए प्रगति मेहता

जमुई : सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कोरोना संक्रमण के सिलसिले में हालचाल लिया। साथ ही सरकार के स्तर से किये जा रहे बचाव व राहत कार्यों की भी जानकारी दी। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता ने भी अपनी बात रखी।
उन्होंने विस्तार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्थिति बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें। हमसबों को मिलकर कोरोना से लड़ना है। इस बीमारी से सबको सुरक्षित रखना है। उन्होंने पार्टी नेताओं को सरकार के स्तर से किये जा रहे तमाम कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रगति मेहता ने सरकार के स्तर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये जा रहे तमाम प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जमुई जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेहतर काम कर रहा है।

Post Top Ad