जमुई : जिले भर के बाजारों की लौटेगी रौनक, जानिए कौन-कौन सी दुकानें कब खुलेगी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 7 मई 2020

जमुई : जिले भर के बाजारों की लौटेगी रौनक, जानिए कौन-कौन सी दुकानें कब खुलेगी

1000898411
न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

लॉकडाउन के दौरान काफी मुद्दतों के बाद जमुई जिले के बाजारों की रौनक लौट सकेंगी। आधिकरिक रूप से चिन्हित दुकाने खोलने को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं। इसको लेकर समाहरणालय में उपविकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन पे जमुई जिले भर में चिन्हित दुकानों के शटर शुक्रवार से उठ सकेंगे।

IMG_20200507_220723

डीडीसी ने बताया कि भारत सरकार से गृह मंत्रालय से निर्गत आदेशों के अनुरूप लॉक डाउन अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं के संचालन में छूट प्रदान करने से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए हैं। डीडीसी ने बताया कि 12 बजे मध्या. से 4 बजे अप. तक इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री के भंडारण की दुकानें  खुलेगी। इसके अलावे सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स, गेराज व वर्कशॉप की दुकाने 12 बजे से 4 बजे तक खुल सकेगी। वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर हाइ सेक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की एक दुकान तथा प्रदूषण जांच केंद्र खोले जा सकेंगे।

(देखिए वीडियो)


डीडीसी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि प्रस्तावित समय अवधि में ही दुकाने खोली जाएगी, इस दौरान सभी मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर अपने कार्यों को करेगे। प्रतिष्ठानों के अंदर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा। दुकानों पर आने वाले क्रेताओं को भी इस दिशा में प्रेरित करने की बात कही गयी।

Post Top Ad -