अलीगंज : सिकंदरा प्रखंड के सवलविघा पंचायत के जानसीडीह गांव में पासवान टोला में बीते सप्ताह अचानक आग लगने से फुस के सटकर बने चार घर जलकर राख हो गया था। जिससे पीडित लोगों के घरों में रखे अनाज कपड़ा व अन्य सभी समान जलकर खाक हो गया था। जिससे पीडितो के बीच विकट समस्या उतपन्न हो गयी है।
शनिवार को समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान, कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह गांव पहुंचकर पीडित परिवार से मुलाकात कर उसे पांच-पांच सौ नगद देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। बता दें कि सवलविघा पंचायत के जानसीडीह गांव के कालेश्वर पासवान के चारों पुत्र संजय पासवान, रामरूप पासवान, विजय पासवान, प्रमोद पासवान एक ही जगह फुस के घर बनाकर रहते थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। आगजनी होने से उनके परिवारों के बीच विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है। एक तो लाकॅडाउन है और दुसरी ओर आगजनी होने से घर में रखे सारे सामग्री जलकर खाक हो गया। नेता दवय ने अनुमंडलाधिकारी से बात कर पीडित परिजनों को अनाज मुहैया कराने की मांग किया है। मौके पर चंद्रशेखर आजाद, मो शहंशाह, आनंदलाल पाठक के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।