सिमुलतला : मजदूर के खाते से अवैध निकासी, प्रशासन से है मदद की उम्मीद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सिमुलतला : मजदूर के खाते से अवैध निकासी, प्रशासन से है मदद की उम्मीद


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :- कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन में मधुबनी में फंसे एक मजदूर के खाते से 10 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी।

जानकारी के अनुसार, सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरण्डा गाँव निवासी रोहित कुमार पंडित पिता मनोज पंडित मधुबनी के बिसटी प्रखंड अंतर्गत छटुवा गांव में जल नल योजना का कार्य करता है। वह वहाँ स्थानीय वार्ड के किराए के घर पर रहता है। पिछले शनिवार को जब वह निकट के फिनो पैमेंट बैंक से पैसे निकालने गया तो उसने तीन बार अंगूठे के निशान दिया। फिनो पेमेंट बैंक के संचालक मोहम्मद अकबर ने कहा कि पैसे नही निकल रहा। तंग आकर जब रोहित दूसरे ग्राहक सेवा केंद्र गया तो वहाँ पता चला कि उसके खाते से 10 हजार की निकासी कर ली गयी। इस वाक्यात की जानकारी रोहित के पिता सिमुलतला शाखा प्रबंधक महेश कुमार को दिया। जिस पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे, समाधान हो जाएगा। जबकि पत्रकार से बातचीत के दौरान शाखा प्रबंधक ने कहा कि स्टेट बैंक यह सूचित करती है कि एसबीआई के खाताधारक केवल एसबीआई के सीएसपी से ही कारबार करें। अन्य की जिम्मेदारी बैंक नही उठाएगी। हालांकि प्रशाशन इस मामले को समाधान कर सकता है। 

Post Top Ad -