झाझा के धमना गांव में खानाबदोशों के बीच राशन वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

झाझा के धमना गांव में खानाबदोशों के बीच राशन वितरित


झाझा (Jhajha) :- नोवल कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण भुखमरी के शिकार खानाबदोश व जरूरतमंद लोगों के बीच धमना गांव में जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव, थाना प्रभारी सिंघेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से अपने निजी कोष से  अनाज का वितरण किया।


इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी नियमानुसार उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए धमना गांव में खानाबदोश 27 जरूरतमन्द परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराए हैं। इस दौरान प्रत्येक परिवार को चावल,दाल, नमक, साबुन, सरसों तेल, चूड़ा, गुड़ दिया गया। इधर, जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने से वह राहत महसूस कर रहे हैं।


मौके पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के स्थानीय प्रतिनिधि अभिलाष कुमार, जन संघर्ष मोर्चा में सदस्य गणेश गुप्ता, सहयोगी विकास कुमार, अविनाश पाण्डेय, प्रभाकर कुमार राम, आशीष कुमार, बिपिन कुमार, चिन्टू कुमार आदि मौजूद थे।

Post Top Ad -