चकाई : पूर्व विधायक के पहल पर रोज कमाने-खाने वालों को मिली बड़ी राहत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

चकाई : पूर्व विधायक के पहल पर रोज कमाने-खाने वालों को मिली बड़ी राहत

(चकाई/सुधीर कुमार) :- कोरोना संकट से निबटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है। गरीब,असहाय व शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के सामने अभी बड़ी समस्या है। ऐसे लोगों को खाने-पीने की समस्या नहीं हो इसके लिए चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा  राहत देने का काम जारी है।


रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। इससे रोज कमाने और रोज खाने वालों को बड़ी राहत मिली है।
सामाजिक दूरी बनाकर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। विभिन्न गावों में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।जिसमें दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों के तहत चावल ,आलू,तेल सहित अन्य सामान प्रदान किया गया।इस मौके पर सुमित चौधरी,दिवाकर राय ,कारू राय,घानु दास ,मिथलेश राय ,विनोद पांडेय,मुकेश गुप्ता, मुरारी चौधरी मौजूद थे।

Post Top Ad -