अलीगंज का नोनी गांव : प्रवासी के आने की सूचना देने पर सेविका को धमकाया, जांच में जुटी पुलिस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

अलीगंज का नोनी गांव : प्रवासी के आने की सूचना देने पर सेविका को धमकाया, जांच में जुटी पुलिस


अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- कोरोना को लेकर प्रवासी लोगों पर अधिकारियों से लेकर सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को प्रवासी के गांव आने पर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया गया है। वही, जिले के अलीगंज प्रखंड के नोनी गांव की आंगनबाडी केन्द्र संख्या 01 की सेविका विद्या कुमारी को गांव में प्रवासी आने की सूचना देना महंगा पड़ गया।


जानकारी के अनुसार, नोनी गांव में गुरूवार को दोपहर गौतम कुमार पिता रामउदित सिंह के यहां सुरत से भागकर एक प्रवासी रिश्तेदार आया था। जिसकी सूचना सेविका के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ई अलीगंज  को दिया गया था। सूचना देने के घंटों बाद प्रवासी को खोजने पुलिस नोनी गांव पहुंची। लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही प्रवासी के रिश्तेदारों ने उसे भगा दिया था। पुलिस गांव आकर सेविका के बताने पर प्रवासी के रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद वापस लौट गयी। पुलिस के गांव से जाते ही प्रवासी के रिश्तेदारों ने सेविका के घर पर चढ़कर रोडे बाजी कर गाली गलौज करने लगा। सेविका ने बताया कि ऐसा करने से मना तो भी वे लोग नही माने और घर के सामने ईट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।जिसमें मेरे पति श्रवण सिंह, देवर सुधांशु कुमार को चोटें लगी है। पीडित सेविका ने बताया कि एक ओर वरीय अधिकारियों के द्वारा हम सभी सेविका व अन्य लोगों को सूचना देने की जवाबदेही दे दी जाती है। और सूचना के बाद लोगों का आक्रोश भी सहने की मजबूरी है। सेविका ने बताया कि घटना की सूचना सीडीपीओ ,डीपीओ से लेकर डीएम,एसपी तक दे दी गयी है, लेकिन अभी तक क़ोई संज्ञान नही लिया गया है। उन्होंने बताया कि वे लोग काफी दबंग व मनबढु हैं।जिससे मुझे तथा मेंरे परिवार को कभी भी खतरा पहुंचा सकता है। घटना के बाद पुरे परिवार में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। सेविका विद्या कुमारी ने बताया कि जब मेरे घर चढ़कर प्रवासी के रिश्तेदारों ने गालीगलौज व ईट पत्थर बरसाने लगे तो सीडीपीओ कुमारी बिन्दु को घटना की सूचना देने के लिए कई बार मोबाईला पर रिंग किया गया तो फोन तक रिसीव करना उचित नही समझी।जबकि उन्ही के द्वारा सभी सेविकाओ को गांव में प्रवासी आने पर सूचना देने का निर्देश दिया गया है। इस सम्बंध जब सीडीपीओ में जानना चाहे तो मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गयी।

Post Top Ad -