Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई के बिठलपुर गांव में पुलिस ने 70 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन


जमुई :- कोरोना का कहर आज सभी पर आफत बनकर बरस रहा है। ऐसे में बिहार सरकार एवं अन्य सामाजिक संगठन भी कोरोना के मदद के लिए आगे आ रहे हैं। रविवार को ऐसा ही देखने जमुई सदर थाना के बिठलपुर वार्ड नं-17  में जहां नगर परिषद के उप सभापति संजीव सिंह की अगुवाई  में सदर थाना पुलिस ने 70 लोगों के बीच राशन वितरण किया जिसमें। इसमें
 10 किलो चावल, 3किलो आलू, 2 किलो प्याज
 2किलो दाल, 1 लीटर सरसों तेल, साबुन,नमक एवं मसाला का पैकेट शामिल है।
 इन सामानों को बिठलपुर वार्ड 17 के मुखिया संजीव सिंह ने 70 लोगों का लिस्ट तैयार कर जमुई सदर थाना पुलिस के सहयोग से लोगों के बीच वितरण किया।
लाभुकों में वार्ड के वैसे लोगों को चुना गया जो लाचार, गरीब और दिव्यांग भी थे।
जमुई थाना के एस.आई संजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि ये मदद थाने की ओर से कोरोना राहत सहायता है जिसमें लोगों को  राशन देकर लोगों को मदद किया जाता है। अब तक जमुई के दर्जनों प्रखण्ड थाना,पंचायत एवं वार्ड में ये सहायता दिया गया है और आगे भी हमलोग प्रयास जारी रखेंगे,हमारा बस एक ही उद्देश्य है कि कोरोना के कारण जो गरीब किसान एवं मजदूर हैं वो भूख से परेशान न हो सकें।
कुल 70 लाभार्थियों ने जमुई पुलिस और बिठलपुर वार्ड 17 के मुखिया संजीव सिंह को दिल से धन्यवाद दिया।