सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :- क्षेत्र के जाने माने संस्थान ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम सिमुलतला के संचालक कुमार विमलेश को अनुमंडलाधिकारी लखिन्द्र पासवान ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
कोरोना महामारी से संक्रमण की सुरक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय जमुई को खादी कपड़े से निर्मित 500 नग मास्क योगदान स्वरूप मुहैया कराया गया। इस सराहनीय एवं प्रसंसनीय कार्य से मुग्ध हो कर अनुमंडल कार्यालय जमुई ने ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम सिमुलतला के संचालक कुमार विमलेश को प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर उन्हें धन्यवाद का पात्र बताया।
कोरोना महामारी से संक्रमण की सुरक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय जमुई को खादी कपड़े से निर्मित 500 नग मास्क योगदान स्वरूप मुहैया कराया गया। इस सराहनीय एवं प्रसंसनीय कार्य से मुग्ध हो कर अनुमंडल कार्यालय जमुई ने ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम सिमुलतला के संचालक कुमार विमलेश को प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर उन्हें धन्यवाद का पात्र बताया।