Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, नहीं मिले कोरोना संदिग्ध


सेवा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दल गठित कर दिए गए हैं। महानगर से आए लोगों की जांच के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा गांव पहुंची।

 इस दौरान 15 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं, जांच कर रहे दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आयुष चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार एवं बीसीएम निधि कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ उनका पूरा ब्यौरा भी नोट किया जा रहा है। सभी लोगों के नाम के साथ पता व मोबाइल नम्बर भी दर्ज किये जा रहे हैं। बताया कि जांच में कोई कोरोना का संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं स्वास्थ्य टीम द्वारा स्थानीय लोगों को एकांतवास में रहने व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा व सावधानियों का पालन करने की अपील की है।

Input - सदानंद पंडित