हिंदी फिल्म " राजगद्दी " में एक्शन करते नजर आएंगे अभिनेता पंकज केसरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

हिंदी फिल्म " राजगद्दी " में एक्शन करते नजर आएंगे अभिनेता पंकज केसरी



मनोरंजन | अनूप नारायण :
भोजपुरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सप्रसिद्ध अभिनेता पंकज केशरी जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे। भोजपुरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके पंकज केशरी ने कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों का मनोरंजन किया है। एमजी फिल्म्स के बैनर तले बन रहे हिंदी फिल्म राजगद्दी में बिहारी भाषा का भी तड़का लगेगा जो इस फ़िल्म को और भी खास बनाएगा। पंकज केशरी के बिहारी फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि वह अपने पसंदीदा सुपरस्टार को कई वर्षों से बिहारी भाषा बोलते नहीं देख पाएं हैं। आपको बता दे कि शिव मूर्ति द्वारा निर्देशित और गुलशन द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग यूपी और बिहार के खूबसूरत लोकेशन्स पर जाएगी। इस फिल्म में पंकज केशरी के साथ भोजपुरी फिल्मों की लूलिया गर्ल अभिनेत्री निधि झा उनके साथ रोमांस करते नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित पंकज ने बताया कि राजगद्दी मेरी बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। बिहारी हिंदी भाषा पर आधारित इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। पंकज ने कहा कि वह इस बार नए प्रयोग के साथ हिंदी फिल्म में आ रहे हैं जिसे भोजपुरिया समाज के साथ पूरा हिंदुस्तान पसंद करेगा। विदित हो कि पंकज केशरी ने प्रतिज्ञा, परिवार, वाह खिलाड़ी वाह, बकलोल दूल्हा, विधाता जैसी सुपरहिट फिल्मों सहित 45 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वहीं तेलगु की व्हेर इज विद्याबालन, कालीचरण, कंपनी, बमभोलेनाथ, शिवम, व्हेर इज द वेंकटेशलक्षमी, वाल्मीकि जैसे दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम कर तेलगु इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।

Post Top Ad -