गिद्धौर : गिद्धौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पशु प्रेमी सत्यजीत मेहता उर्फ बउआ जी की माता का देहांत रविवार को दिन में हो गया। वो 80 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
लॉक डाउन की वजह से परिवार के अन्य सदस्य उनकी अंत्येष्टि में सम्मिलित नहीं हो सके। सत्यजीत मेहता के शुभचिंतकों एवं अन्य परिजनों के सहयोग से उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि सत्यजीत मेहता अपने चाहने वालों के बीच बउआ नाम से प्रसिद्ध हैं। इन्हें जिला भर में एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं पशुप्रेमी के रूप में जाना जाता है। बउआ जी के माता के निधन पर गिद्धौर के प्रबुद्धजनों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।