गिद्धौर [सुशान्त]: गिद्धौर बाजार में फलों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. होली के बाद से अभी के दामों में बहुत फर्क है. दाम अधिक होने की वजह से लोग फल कम मात्रा में खरीद रहे हैं.
gidhaur.com से बात करते हुए फल विक्रेता गौतम केशरी ने बताया कि होली के कारण मंडी बंद थी. होली के बाद भी 2-3 दिनों तक मंडी में फलों का खेप कम पहुंचा. बाजार की मांग के अनुसार मंडी से कम मात्रा में फल पहुंचा है. फलों के दाम बढ़ने के पीछे यह एक बड़ा कारण है.
वहीं फल विक्रेता गौतम केशरी की मानें तो आने वाले दिनों में चैत्र नवरात्र, चैती छठ एवं रामनवमी जैसे बड़े त्योहार सामने हैं. ऐसे में फलों के दामों में अभी उछाल रहेगा. धीरे-धीरे नई उपज के फल भी बाजार में पहुंचेंगे. तब फल के दाम थोड़े कम हो सकते हैं. इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज में फलों के रखरखाव में होने वाले खर्चों की पूर्ति के लिए भी मंडी से फल ऊंचे दामों में आ रहे हैं.
बता दें कि गिद्धौर बाजार में प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग बीस गांव के लोग खरीदारी करते हैं. इसके अलावा मुख्य सड़क के किनारे सब्जी-फल दुकान होने की वजह से इस रास्ते सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोग भी फलों की खूब खरीदारी करते हैं.
गिद्धौर बाजार में वर्तमान में फलों के दाम इस प्रकार हैं :
- सेव : ₹80 - ₹100 प्रति किलोग्राम
- अंगूर : ₹50 - ₹70 प्रति किलोग्राम
- काला अंगूर : ₹100 - ₹120 प्रति किलोग्राम
- बिदाना : ₹120 - ₹140 प्रति किलोग्राम
- संतरा : ₹50 प्रति किलोग्राम
- चिनिया केला : ₹40 प्रति दर्जन
- नारियल : ₹20 प्रति गोला
- डाभ : ₹40 - ₹50 प्रति गोला