जमुई : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ई. अलीगंज, सिकंदरा एवं खैरा प्रखंड में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत कोविड-19 नोबेल कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले उपकरण, टेस्टिंग किट, सैनिटाइजर, मास्क, हैंड वाश, साबुन, हैंड ग्लव्स एवं थर्मल स्कैनर इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए 25 लाख रुपए की अनुशंसा की है. इसके लिए उन्होंने जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार को पत्र लिखा है. जमुई जिला योजना पदाधिकारी को भी सूचनार्थ इस पत्र की प्रतिलिपि भेजी है.
इसके अलावा विधायक बंटी चौधरी ने अपने 1 माह का वेतन भी कोरोना वायरस से बचाव कार्य के लिए देने की घोषणा की है.