चकाई/जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 12 बजे से अगले 21 दिनों के लिए देशभर में लॉक डाउन की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सभी नागरिकों को अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी कह दिया कि चाहे जो हो जाए आपको घर ही में रहना है.
जमुई के चकाई में लॉक डाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई और उन्हें सामाजिक दंड के रूप में कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग पुलिस के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहना जरुरी है.