सुदूरवर्ती क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछा दी, सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ : सावित्री देवी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 2 मार्च 2020

सुदूरवर्ती क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछा दी, सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ : सावित्री देवी

सोनो : रविवार को क्षेत्रीय विधायिका सावित्री देवी ने प्रखंड के सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र करमाटांड़ से असरहुआ सड़क मरम्मती की शिलान्यास किया।ग्रामीण कार्य बिभाग जमुई द्धारा सड़क की मरम्मती किया जायेगा। आज क्षेत्र में अमन चैन से लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं।क्षेत्र की हर कच्चे पक्के सड़क मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है और लोगों आने जाने मे कोई परेशानी नहीं होती है।अब किसी को भी इलाज के लिए तुरंत बाहन उपलब्ध हो जाता है। पूर्व विधायक स्व० फाल्गुनी  वावु की अधुरे सपने पुरा करने लगे हैं।किसान के लिए जल प्रवंधन की व्यवस्था करने के लिए दर्जनों चेकडैम ,तालाब की निर्माण किया गया।आगे उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकों पर सरकार ध्यान नहीं दे रहे।सरकार समान काम करायेंगे परंतु वेतनमान नहीं देगें ऐसे स्थिति में भुखे में कैसे काम करेंगें।बच्चों के भबिष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं।पूरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया।
मजदूर पलायन कर रहे हैं जिसे रोकने नीतीश कुमार असमर्थ हो रहे हैं।मजदूरों के जगह बड़े बड़े जेसीबी मशीन द्धारा काम किया जा रहा है। पदाधिकारियों की बोलबाला है ,खुलेआम प्रधानमंत्री आबास योजना लुटपाट मचाई हुई है।लाभार्थी को डरा धमका कर उगाही करते हैं। मोके पर राजद के युवा नेता विजय शंकर यादव ,पंचायत मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह ,बंगाली यादव ,पूर्व मुखिया नकुल यादंव ,पूर्व मुखिया उपेन्द्र यादव, आदि ने अपने अपने बात को रखते हुए संवोधित किया।इस अबसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य पोषण यादव ,पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश शर्मा ,पूर्व मुखिया सहदेव यादव,धरमदेव यादंव, भरत यादव, केलाश यादव छोटन यादव, धर्मेंद्र साह, दशरथ दास, महेश दास, मनोज कुमार यादव ,गंगा यादव मो असलम अंसारी, मो०सकरुदीन अंसारी उपस्थित थे।

Post Top Ad -