Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की दी गई जानकारी

सोनो : रविवार को प्रखंड के ढोढ़री पंचायत के ढोढ़री गांव के सामुदायिक भवन में कलाकारों द्धारा नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को केन्द्र प्रायोजित योजना की जानकारी दी ।भारत सरकार के गृहमंत्रालय से आये कलाकारों ने केन्द्र प्रायोजित योजना कुपोषण से बचने के लिए ,आयुष्मान भारत के तहत गोलडेन कार्ड ,जनवितरण प्रणाली ,बाल विवाह ,बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ की ग्रामीणों अपनी कला दिखाकर जानकारी दी। सुदूरवर्ती क्षेत्र में ग्रामीण को केन्द्र प्रायोजित योजना जानकारी नहीं मिलने के कारण लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्धारा आयुष्मान भारत के तहत गोलडेन कार्ड दिया जा रहा है जिसे भारत के कहीं भी पाँच लाख रुपये से उपर मुफ्त में इलाज करा सकते हैं।सरकार ने गरीबों को इलाज के अभाव में नहीं मरने देने की व्यवस्था की है। कुपोषण से गर्भवती महिलाओं को मृत्यु हो जाता था परंतु सरकार ने गांव के ही आँगनवाड़ी केन्द्र पर कुपोषण से बचाने के लिए पोष्टिक पोषाहार एवं इलाज की व्यवस्था किया है।बाल विवाह समाजिक कुरितियों को खत्म करने के लिए बाल विबाह प्रर्था  कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम लाभ हानि की जानकारी दी ।
बेटी पढा़ओ और बेटी बचाओ अभियान को सुदूरवर्ती क्षेत्र में लोगों को जानकारी दी और कलाकारों द्धारा ग्रामीणों से बेटी पढा़ने के लिए और बेटी बचाने के लिए संकल्प दिलाया।  ग्रामीणों को अहसास भी कराया है कि बेटी यदि बचायेंगे तो बहु की समस्या हो सकती है। नुक्कड़ नाटक कालाकारों के लिए E/215बटालियन सीआरपीएफ बटिया द्धारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोके परसीआरपीएफ कैंप बटिया कमांडर इन्सपेक्टर श्री कान्त त्रिपाठी ,एस आई मिथलेश पाण्डेय, एएसआई गुरदीप सिंह, पी पी मिश्रा ,हवालदार मेजर विश्राम राम, महेन्द्र कुमार, देवेंद्र कुमार ,अभिनाश तिग्गा, जदयू नेता सह पूर्व मुखिया संजय मंडल ,पंचायत समिति सुमन कुमार सिन्हा आदि लोग मौजूद थे।