Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के रतनपुर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत में स्थित वार्ड नंबर - 4 में राम दरबार डैनी आहार के समीप श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ महोत्सव का आयोजन शनिवार से रामायण पाठ कर शुरू किया गया।
रविवार को कलश यात्रा एवं सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न किया जाएगा। इस महोत्सव का आयोजन राम दरबार कमेटी के अवध किशोर सिंह उर्फ नेपाल सिंह एवं गांव के प्रबुद्ध नागरिकों एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति के मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ महोत्सव में रविवार को सैकड़ों महिलाओं बालिकाओं एवं श्रद्धालुओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर हवन आरती की गई।

वहीं इस महोत्सव के आयोजक नेपाल सिंह ने बताया कि महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष, श्रद्धालु प्रवचनकर्ता, महात्माओं के द्वारा रामायण पाठ सुनकर धर्म लाभ उठा रहे हैं। जबकि सोमवार को पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा संपन्न किया जाएगा।
इस महोत्सव के सफल संचालन में अवध किशोर सिंह, रमन किशोर सिंह, पवन किशोर सहित समस्त ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।