Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा के भालुआही गांव में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की हुई पूजा

(मौरा/गिद्धौर| सञ्जीवन सिंह) :- चैत्र नवरात्र जारी है। आज मंगलवार  को सुबह मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का पूजा पूरे नियम निष्ठा से किया गया। इस दौरान आरती कर मां दुर्गे से सभी मौरावासी बेड़ा पार करो, घर में सुख शांति रखो की कामना की। जालेश्वरी पांडे पूजा-पाठ और शत चंडी पाठ कर विश्व कल्याण कि कामना की। चैत्र नवरात्र का इस बार पूरा नजारा मौरा में बदला हुआ है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हुए लोक डाउन से लोगों की दिनचर्या बदल चुकी है। आज शाम में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। मूर्तिकार राजकुमार द्वारा आज मूर्ति का अंतिम रूप दे दिया गया।
चैत्र नवरात्र समापन की ओर अग्रसर हो गया है। कल बुधवार को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी मान्यता है कि अष्टमी के दिन मां दुर्गे को खोंइछा चढ़ाया जाता है। इसके बाद कन्या पूजन का भी विधि विधान है जो इस बार रद्द ही माना जा रहा है। लोक डॉन के चलते लोग घर में ही नवरात्र पूजा कर रहे हैं। गुरुवार को रामनवमी भी मनाया जाएगा।