जमुई : BJP नेता बिकास सिंह ने कृषि मंत्री से की मुलाकात, किसानों के दर्द को बताया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 19 मार्च 2020

जमुई : BJP नेता बिकास सिंह ने कृषि मंत्री से की मुलाकात, किसानों के दर्द को बताया

[न्यूज़ डेस्क/गिद्धौर डॉट कॉम] :-बिहार सहित जमुई जिले में बेमौसम भारी बरसात  एवं तेज हवा से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ श्री प्रेम कुमार जी को पत्र के माध्यम से किसानों की समस्या से अवगत कराया। श्री सिंह ने माननीय मंत्री से जमुई के किसानों के दर्द को बयां करते हुए कहा कि बेमौसम तेज हवा के साथ भारी बारिश से खासकर गेहूं एवं तेलहन की फसलें को तहस-नहस करके किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया है । ऐसे में किसानों के आर्थिक सहायता देने के साथ साथ कृषि ऋण के तगादा पर लोग लगाना बहुत जरूरी है। इस पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार जी ने अपनी चिंता जाहिर की, उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि किसानों की फसलों की क्षति पूर्ति के लिए सर्वे कराकर अबिलम्ब रिपोर्ट भेजें। जिससे  प्रभावित किसानों को राहत के रूप में नियमानुसार आर्थिक सहायता मिल सके।इस पर भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा हमारे वरिष्ठ नेता सह कृषि मंत्री हमेशा किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जितना संभव हो सकेगा सरकार किसानों को सहायता प्रदान करेगी।

Post Top Ad -