अलीगंज में लाकॅडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 23 मार्च 2020

अलीगंज में लाकॅडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च



अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु व्यक्तिगत सावधानी ,आपसी संपर्क में कम से कम आना ही इसका बचाव है। इस खतरनाक वायरस से बचाव हेतु राज्य सरकार ने पुरे राज्य में लाकॅडाउन की घोषणा 31मार्च तक कर रखी है। इसी के मद्देनज़र जिला प्रशासन के आदेशानुसार अलीगंज प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारीमो शमशीर मलिक एवं थानाधयक्ष सुनील कुमार ने अलीगंज बाजार एवं आढा चौक तथा चंद्रदीप बाजार में पैदल मार्च कर सभी दुकानदारों व आमजनों से इस भयंकर महामारी से बचाव हेतू अपने -अपने दुकानो को बंद कर सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई लोग बाहर से आये तो नजदीकी मेडिकल अस्पताल में उनकी अवश्य जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। हलाकि इस लाकॅडाउन पर इमरजेन्सी सेवाएं , फल , सब्जी , गैस व किराना स्टोर , दुध की दुकानें खुली रहेगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में लाकॅडाउन की घोषणा कर दी गयी है। यह पहला दिन है। इस खतरनाकवायरस से बचाव हेतु सभी लोगों की सहयोग के साथ सतर्कता जरूरी है।सभी लोग इस आदेश का पूर्णत पालन करें। उन्होंने बताया कि इस महामारी की  सतर्कता व,सावधानी ही दवा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी वाहन मालिकों व ऑटो , रिक्शाचालक से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि इस गंभीर व खतरनाक महामारी की दवा ही अकेलापन है। यह खतरनाक वायरस संक्रामक है।इसलिए थोडा सतर्कता , सावधानी बरतनी चाहिए।उन्होंने बाहर से आ रहे याञी को अपने नजदीकी मेडिकल अस्पताल में चेक अप कराकर घर जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के संपर्क से बचें,अगर किन्ही को कुछ भी भनक लगे तुरंत चिकित्सको को बताये मेडिकल टीम उसका उपचार कर सके।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सुविधा मुहैया कराने के लिए तत्पर है। लाकॅडाउन के पहला दिन कुछ दुकान आदेश को नजर अंदाज कर खोल रखा था। जैसे ही इसकी भनक बीडीओ व थानाधयक्ष को लगी तुरंत पहुंचकर दुकान को बंद कराया गया। उन्होंने सभी लोगों को इस भयावह व महामारी से बचाव के लिए सभी लोगों से सावधानी व सतर्कता बरते जाने की आह्वान किया। मौके पर पुलिस बल भी घुम घूमकर दुकान बंद करवाने में सहयोग किया।

Post Top Ad -