Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : कैसे रंगीन होगी चौकीदारों की होली? 5 महीने से वेतन नही

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :- रंगो का त्योहार होली खुशियों का पर्व है। जहां हर घरों में नये-नये कपड़ों व तरह -तरह के पकवानों से हर घरों में दो दिनों तक चलने वाला होली में बहार होती है। वही प्रखंड के ग्रामीण सुरक्षा प्रहरी जो रात दिन अपने ड्यूटी पर तैनात रहने वाले चौकीदारो को पांच महीनों से वेतन नही मिलने से रंगों की त्योहार होली इनके घरों में बदरंग और फीकी होते दिख रही है।

चौकीदार  मो शकील, जितेन्द्र पासवान, नरेश राम, दयानंद पासवान सहित दर्जनो लोगों ने बताया कि पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है, और अलीगंज अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। इस्लामनगर अलीगंज के प्रभारी अंचलाधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि होली उत्साह व उमंग का पर्व में भी वेतन नही मिलने पर हम सबो के घर बदरंग व फीका रहेगा।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटा सुरक्षा देने वाले ग्रामीण चौकीदारो को पांच महीनों वेतन नही मिल पाने से परिवार के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।प्रखंड के चौकीदाररो ने जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराने की मांग किया है।