Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर में 26 दिन से जारी है नियोजित शिक्षकों का हड़ताल

लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में 17 फरवरी से शुरू हुई हड़ताल 26 वें दिन जारी रही। शुक्रवार को हुए इस हड़ताल की अध्यक्षता लक्ष्मी यादव ने की। धरना को संबोधित करते हुए लक्ष्मी यादव ने कहा जान दे देंगे लेकिन वेतनमान ले के रहेंगे। इस बार पूर्ण वेतनमान लिए बगैर नियोजित शिक्षक हड़ताल से लौटने वाले नही  सरकार चाहे जितना डरा ले हम नियोजित शिक्षक डरने वाले नही है।

वहीं, शिक्षकों के समर्थन में आये समाजसेवी सूर्या वत्स ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की माँग वाजिब है। सरकार को अविलंब हड़ताली शिक्षकों से वार्ता कर उनकी माँगे पूरी करें ताकि विद्यालयों में पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके।
इस धरना प्रदर्शन में लक्ष्मी यादव, समाजसेवी सूर्या वत्स, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, महेश दास, उद्यानंद गुप्ता, मिथलेश कुमार,अजीव कुमार, भीम कुमार, विनीता कुमारी, सुनील कुमार, मनोवर आलम,निरंजन वर्मा, प्रमोद कुमार, रासबिहारी ताँती, सिकंदर सिंह, उपेंद्र पंजियारा, अवधेश निराला, इंद्रजीत रावत, निर्भय कुमार,राजेश कुमार, नीरज कुमार, मुरारी यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।