Breaking News

6/recent/ticker-posts

कैराकादो में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा, गिद्धौर के उलाई नदी में 251 कन्याओं ने भरा जल

गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
प्रखंड अंतर्गत कैराकादो ग्राम में संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यह कलश यात्रा कैराकादो से शुरू हुई जो भौराटांड़, महुलीगढ़ होते हुए एनएच 333 के रास्ते गिद्धौर पहुंची.

कलश यात्रा में शामिल 251 महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने गिद्धौर के दुर्गा मंदिर घाट पर उलाई नदी से जल भरा. यात्रा में बैंड-बाजा के साथ डीजे की धुन पर भक्तिमय संगीत में लोग झूमते हुए चल रहे थे.
गुरुवार को अभिषेक, मंडप पूजन एवं अखंड संकीर्तन का आयोजन होगा. जबकि शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति हवन एवं भंडारा होगा.

आयोजन को सफल बनाने के लिए कैराकादो के समस्त ग्रामवासी सक्रियता से जुटे हुए हैं.

बता दें कि कैराकादो ग्राम में संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माण डॉ. जलधर प्रसाद सिंह 'कुमुद' के सौजन्य से करवाया गया है.