जमुई : बुधवार को शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हो रहे जिला क्रिकेट लीग के बी डिवीजन का मैच सुपर कैट बनाम अलीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलीगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने 32 ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अलीगंज क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक ने 36 रन बनाए जबकि सन्नी ने 33 रनों का योगदान दिया। सुपर कैट की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं दीपक ने 6 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी सुपर कैट के बल्लेबाज सोनु के नाबाद 55 रन, विकास के 44 रन, वसीम के 37 रनों के बदोलत महज 21.5 ओवर में 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर ली। जिससे सुपर कैट ने अलीगंज क्रिकेट क्लब पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
मैच में अंपायर की भूमिका में शाहिद खान व सोनु कुमार थे। जबकि स्कोरर की भूमिका राहलदेव ने निभाई। मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन नीतेश केशरी, संजय सिंह मुन्ना सिंह भोला सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रभानू सिंह बृज बिहारी शरण सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।