ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सरकारी आमीन पर लगाया अवैध वसूली का आरोप


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

प्रखंड क्षेत्र से अंचल अमीन के द्वारा जमीन मापी के पूर्व पक्ष एवं विपक्ष से घूस लेकर विपक्षी के पक्ष में कार्य करने का एक मामला प्रकाश में आया है।


जानकारी अनुसार, गिद्धौर निवासी शिव शंकर बर्णवाल के पुत्र राजेश कुमार वर्णवाल की जमीन बनझुलिया गांव अंतर्गत खाता नंबर 130, खसरा नंबर 391, रकवा 25 डिसमिल को 24 जनवरी 2020 को अंचल आमीन रमाकांत वर्मा के द्वारा जमीन की मापी की गई थी। इस दौरान पक्ष एवं विपक्ष दोनों व्यक्ति से आमीन द्वारा नजराना वसूल कर विपक्ष के समर्थन में कार्य किया गया जिससे कि राजेश कुमार की जमीन का मापी सही रूप से नहीं हो सका।
उक्त मामले को इसको लेकर पीड़ित राजेश कुमार ने गिद्धौर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी आमीन रमाकांत वर्मा पर  उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, सरकारी अमीन रमाकांत वर्मा से जब फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

- - कहते हैं पदाधिकारी - -

 इस सन्दर्भ में अंचल अधिकारी अखिलेश सिन्हा कहते हैं कि दोनों पक्षों से पूरे मामले की जानकारी हासिल कर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।"