गिद्धौर BRC में विद्यालय प्रधान को दिया गया यू डायस का प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

गिद्धौर BRC में विद्यालय प्रधान को दिया गया यू डायस का प्रशिक्षण

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में बुधवार को विद्यालय प्रधान को यू डायस से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डीबीटी से सम्बंधित प्रखंड स्तर पर वीसी का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान को ट्रेनिंग दी गयी।


प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि यू डाइस का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे विद्यालयों के डेटा का संग्रह रहता है। इसके लिए विद्यालय के सभी अभिलेख जैसे भौतिक संरचना, उपकरण, उपस्कर, शिक्षकों का व्यक्तिगत विवरणी एवं छात्र-छात्राओं का नामांकन जैसी कई अहम सूचनाएं समाहित होती है। ट्रेनिंग के दौरान यू-डाइस प्रपत्र भरने में सावधानी बरतने की भी बात कहते हुए बताया गया कि यू-डाइस एक विद्यालय का  दर्पण होता है, जिसमें विद्यालय से संबंधित सारी सूचनाएं साफ-साफ, स्वच्छ और स्पष्ट रूप से अंकित रहती है।
मौके पर जिला शिक्षा विभाग एस. एस. ए. से प्रमोद कुमार, बीआरपी वशिष्ट नारायण यादव, मुरारी गुप्ता,  सहित संकुल समन्वयक व विद्यालय प्रधान मौजूद थे।

Post Top Ad -