बिना मेकअप सिंपल लुक में पहली बार दिखेंगी आम्रपाली दूबे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

बिना मेकअप सिंपल लुक में पहली बार दिखेंगी आम्रपाली दूबे



14 फरवरी से बायोपिक फिल्‍म मुकद्दर का सिकंदर का पूरे भारत और नेपाल में होगी प्रदर्शित...

मनोरंजन | अनूप नारायण :
करोड़ों दिलों की रानी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे के फैंस व चाहने वालों के बीच रुपहले परदे पर नये लुक में अवतरित होने वाली हैं, जोकि दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा।  जी हाँ, वैलेंटाइन डे 14 फरवरी से पूरे भारत और नेपाल में प्रदर्शित की जाने वाली  भोजपुरी की पहली बायोपिक फिल्‍म मुकद्दर का सिकंदर में वे बिना मेकअप सिंपल लुक में पहली बार दिखेंगी। जुबलीस्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे के नेचुरल अभिनय से सजी एस. के. फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। काफी मंहगी इस फिल्‍म का ट्रेलर इंटर10 म्‍यूजिक कम्पनी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी का स्‍वैग जहां दर्शकों को नये रोमांच की ओर ले जायेगा, वहीं फिल्‍म का म्‍यूजिक उनकी केमेस्‍ट्री और फिल्‍म के कथानाक में रंग भरने का काम करेगी। साथ में शमीम खान का यंग्री यंगमैन अवतार दर्शकों को काफी लुभायेगा। इस फिल्म को लेकर फिल्‍म के निर्माता वसीम एस खान ने कहा कि रीयल किरदार को जीवंत करती हमारी फिल्‍म मुकद्दर का सिकंदर का हाइलाइट फिल्‍म का म्‍यूजिक भी है। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के गाने बेहद खूबसूरत और कर्णप्रिय हैं। यह भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक है, जिसे हमने पूरी भव्‍यता के साथ बनाया है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्‍म के निर्माता वसीम एस खान हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीत वी यल डी ग्रुप ने संगीत दिया है और प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य प्रसून यादव, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन कृष्ण मुरारी यादव, कला नजीर शेख का है। मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, नवीन शर्मा, संजय पांडेय, अयाज खान, तृषा खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, लोटा तिवारी, जे.नीलम, नासीर खान, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं।

Post Top Ad -