अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-
अलीगंज प्रखंड के भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना पार्टी के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। अपनी चार सुत्री मांगों को लेकर बीआरसी कैपस से पैदल मार्च करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचकर धरना मे तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने कहा सूबे की सरकार में अधिकारियों के द्वारा आमजन की समस्याओं नही सुनी जा रही है। अधिकारियों को समस्याओं से क़ोई लेना -देना नही है, सिर्फ कमीशनखोरी से मतलब है।उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय व थाना में बिचौलियों की चलती है। सभी सरकारी कार्यालयों में घुसखोरी का कोई काम नही हो पा रहा है, जिससे आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस्लामनगर पंचायत के मंगरोहर गांव में गांव के कुछ दबंगो द्वारा आम गरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण घेराबंदी किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा अंचल के अधिकारियों व राजस्व कर्मियों व थाना में दिया गया था, लेकिन आवेदन देने के बाद भी कोई कारवाई नही हुई। लेकिन अधिकारियों व थाना की सांठगांठ से घेराबंदी किया जा है। आइसा के छात्र संघ जिला अध्यक्ष बाबु साहब सिंह ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों एवं थाना में गरीबों की बातें नही सुनी जाती है। पैसा देने वालों की बात बिचौलिया के द्वारा सुनी जा रही है। सभी जगहों पर पैसों का बोलबाला है । उन्होंने कहा कि एक लोग घुसखोरी व कमीशनखोरी से परेशान हैं, तो दुसरी तरफ केन्द्र सरकार देश में नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे काला कानून लाकर तबाही ला दी है, जिससे सबसे ज्यादा गरीबों को दिक्कत है। धरना को संबोधित करते हुए मनोज पाण्डेय ने कहा कि एक ओर सरकार गरीबों को पर्चा देकर दखल नही करवा पा रही है।दबंगों द्वारा जमीन को अतिक्रमण कर घेराबंदी जबरन की जा रही है।सभा के पांच सदस्यीय कमिटी सदस्यो के द्वारा चार सूत्री मांग पत्र सीओ की अनुपस्थिति में अंचल प्रधान सहायक को दी गयी, जिसमें मंगरोहर गांव में आम गरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल में कमीशन खोरी पर रोक लगाने, गरीबों को आवास के लिए पर्चा देने, इस्लामनगर महादलित टोला में नल जल के तहत बंद पड़े पानी टंकी चालू कराने आदि शामिल है।मौके मनोज महतो , विक्रम कुमार, रामवतिया देवी, सरयुग रविदास, रामेश्वर मांझी , बंगाली मांझी, लखन दास, जगदीश मांझी , बुन्देला पासवान के अलावे बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अलीगंज प्रखंड के भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना पार्टी के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। अपनी चार सुत्री मांगों को लेकर बीआरसी कैपस से पैदल मार्च करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचकर धरना मे तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने कहा सूबे की सरकार में अधिकारियों के द्वारा आमजन की समस्याओं नही सुनी जा रही है। अधिकारियों को समस्याओं से क़ोई लेना -देना नही है, सिर्फ कमीशनखोरी से मतलब है।उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय व थाना में बिचौलियों की चलती है। सभी सरकारी कार्यालयों में घुसखोरी का कोई काम नही हो पा रहा है, जिससे आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस्लामनगर पंचायत के मंगरोहर गांव में गांव के कुछ दबंगो द्वारा आम गरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण घेराबंदी किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा अंचल के अधिकारियों व राजस्व कर्मियों व थाना में दिया गया था, लेकिन आवेदन देने के बाद भी कोई कारवाई नही हुई। लेकिन अधिकारियों व थाना की सांठगांठ से घेराबंदी किया जा है। आइसा के छात्र संघ जिला अध्यक्ष बाबु साहब सिंह ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों एवं थाना में गरीबों की बातें नही सुनी जाती है। पैसा देने वालों की बात बिचौलिया के द्वारा सुनी जा रही है। सभी जगहों पर पैसों का बोलबाला है । उन्होंने कहा कि एक लोग घुसखोरी व कमीशनखोरी से परेशान हैं, तो दुसरी तरफ केन्द्र सरकार देश में नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे काला कानून लाकर तबाही ला दी है, जिससे सबसे ज्यादा गरीबों को दिक्कत है। धरना को संबोधित करते हुए मनोज पाण्डेय ने कहा कि एक ओर सरकार गरीबों को पर्चा देकर दखल नही करवा पा रही है।दबंगों द्वारा जमीन को अतिक्रमण कर घेराबंदी जबरन की जा रही है।सभा के पांच सदस्यीय कमिटी सदस्यो के द्वारा चार सूत्री मांग पत्र सीओ की अनुपस्थिति में अंचल प्रधान सहायक को दी गयी, जिसमें मंगरोहर गांव में आम गरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल में कमीशन खोरी पर रोक लगाने, गरीबों को आवास के लिए पर्चा देने, इस्लामनगर महादलित टोला में नल जल के तहत बंद पड़े पानी टंकी चालू कराने आदि शामिल है।मौके मनोज महतो , विक्रम कुमार, रामवतिया देवी, सरयुग रविदास, रामेश्वर मांझी , बंगाली मांझी, लखन दास, जगदीश मांझी , बुन्देला पासवान के अलावे बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।