अलीगंज बाजार में संत निरंकारी के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

अलीगंज बाजार में संत निरंकारी के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :- प्रखंड के अलीगंज बाजार में रविवार को संत निरंकारी के सदस्यों ने निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के याद में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में अलीगंज-सिकंदरा मुख्यमार्ग में झाडू चलाकर कूड़े कचरे को उठाकर एक जगहों पर इकट्ठा कर गड्ढे में डाला गया।

स्वच्छता अभियान में चल रहे शंकर महतो,बैजनाथ महतो ने बताया कि संत निरंकारी बाबा हरदेवसिंह जी महाराज के हम सभी भक्त हैं और उनके बताये मार्ग पर चलने की शपथ लिया है। उन्होंने बताया आज के समय मनुष्य के अंदर व बाहर फैले प्रदूषण को निकालने की जरूरत है। आभा ज्योति ने बताया कि आज के समय में खुलेआम कुंडा-कचरा सड़को पर फेंक देते हैं। जो हर लोगों के स्वास्थय पर उसका प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है। वह कचरे से आस-पास के लोगों को कई बीमारियों की चपेट में ले लेता है। संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के मुख्य उद्देश्य था कि जब हम स्वच्छ हो तभी हमारा समाज स्वच्छ व स्वस्थ होगा। वे लोगों को दिल के अंदर की प्रदूषण के साथ-साथ सड़को पर फैले गंदगी को साफ करने की सदैव संदेश दिया करते थे। स्वयं समाज व सड़को की सफाई करते थे। इस अभियान में निरंकारी के सदस्यों ने अस्पताल परिसर एवं अलीगंज बाजार के मुख्य सड़को पर झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया । मौके पर फुलबा देवी, बैजनाथ महतो, सावित्री देवी, आभा कुमारी सहित दर्जनो संत निरंकारी के महिला पुरुष सदस्य मौजूद थे।

Post Top Ad -