अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड के हिलसा खेल मैदान पर स्व. संजय यादव युवा स्पोर्टिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव ने विधिवत फीता काटकर किया।
खिलाडियों से परिचय के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि खेल खिलाडियों को खेल की भावना से खेलनी चाहिए ,खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। आज खेल के माध्यम से प्रतिभावान खिलाडियों प्रखंड से लेकर देश का नाम रौशन कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास भी होती है। टूर्नामेंट के पहला दिन भलुआना बनाम अलीगंज टीम के बीच खेला गया।जिसमें 20 ओभर की खेल में भलुआना की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में अलीगंज की टीम ने 136 रन बनाकरऑल आउट हो गयी,और भलुआना की टीम ने 6 रनों से मैच को जीत लिया।